
जिले के आवापल्ली मार्ग पर स्थित नूकनपाल गांव में बुधवार शाम तेज आंधी तूफान और बारिश के चलते बिजली गिरने से दस मवेशियों की मौत हो गई। घटना के बाद पटवारी और पशु विभाग को इसकी सूचना दी गई है जो गुरुवार सुबह पहुंचकर नुकसान का आकलन करेंगे। जिले के अलग- अलग इलाकों में बुधवार शाम को अचानक मौसम बदलने और बारिश की स्थिति रही। इस बीच तेज आंधी तूफान के चलते बिजली गिरने से नूकनपाल में पेड़ के नीचे शरण लिए हुए 10 मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नूकनपाल निवासी राकेश कुडियाम के तीन बकरी और सात गायें बिजली की चपेट में आई। बताया जा रहा है कि मवेशी घर के पास ही चर रहे थे और पानी गिरने के कारण पेड़ के नीचे शरण लिए हुए थे।