Home News नक्सलियों ने 28 घंटे बाद अगवा 2 इंजीनियर व सुपरवाइजर को छोड़ा…

नक्सलियों ने 28 घंटे बाद अगवा 2 इंजीनियर व सुपरवाइजर को छोड़ा…

12
0

दंतेवाड़ा जिले के नहाड़ी इलाके से दो इंजीनियर और एक सुपरवाइजर को नक्सलियों ने अगवा कर लिया है। दरअसल तीनाें का अपहरण शुक्रवार दोपहर को पीएमजीएसवाय सड़क के लिए सर्वे करने गए थे, तब हुआ। हालांकि नक्सलियों ने करीब 28 घंटे बाद शनिवार शाम तीनों को रिहा कर दिया।

पुलिस के अनुसार अभी अरनपुर से आगे पेरमापारा से नहाड़ी होते हुए मुलेर तक एक सड़क बननी है। इस सड़क के लिए सर्वे करने दंतेवाड़ा पीएमजीएसवाय कार्यालय में पदस्थ इंजीनियर अरुण मरावी, कुआकोडा जनपद में तैनात टेक्टनीशियन (इंजीनियर) मोहन बघेल और मनरेगा में पेटी कांट्रक्टर के लिए काम देखने वाले सुपरवाइजर मिंटू अंदर के इलाके में गए थे, जिसके बाद से ये तीनों वापस नहीं लौटे थे।