पुलिस ने प्रेमनगर में हुए खूनी संघर्ष के मामले में दो और नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें करीब दो दर्जन लोग एक युवक को जमीन पर पटककर एक साथ लाठियां बरसा रहे। वहीं कुछ उन्मादी युवक स्कार्पियो में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे। रात होने की वजह से लाठी बरसाती भीड़ ही नजर आ रही। माना जा रहा है जिसकी पिटाई की जा रही वह सुनील सिंह है।
प्रेमनगर के दुर्गा पंडाल में चल रहे डांस कॉम्पिटिशन के दौरान कपाटमुड़ा निवासी भानू खूंटे का भांजा अभिषेक खूंटे ने सात अक्टूबर की रात को हंगामा किया तो समिति के राजेश व राकेश ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद भानू खूंटे अपने दोस्तों को लेकर पंडाल में कुछ विवाद किया। दूसरे दिन आठ अक्टूबर को दशहरा के दिन राजेश व राकेश अपने करीब दो दर्जन साथियों के साथ प्रेमनगर मुख्य मार्ग में स्कार्पियो में सवार भानू खूंटे, सुनील सिंह व मृगेश साहू को रोक लिया। अब तक केवल यह बात सामने आई थी कि पिटाई की वजह से सुनील सिंह की मौत हो गई, पर अब एक वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। डंडे से लैस दर्जनों लोग जानवरों की तरह जमीन पर गिरे व्यक्ति को पीट रहे हैं। जिस बेदर्दी से पिटाई की जा रही है, उसे देखकर कोई भी सहम जाए। माना जा रहा है कि सुनील सिंह को ही मुख्य रूप से आरोपितों ने निशाना बनाया और उसकी मौत हो गई। भानू खूंटे व मृगेश को भी बुरी कदर पीटा गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है। बदमाश इस कदर बेखौफ हैं, यह बात अब किसी से छिपी नहीं रही। इस मामले में दिव्यांशु मिश्रा पिता शशिकांत (21), आनंद नगर निवासी राहुल दास पिता स्वर्गीय रोहित दास मानिकपुरी (23), नितेश दास उर्फ निकेश पिता मंजू दास (21), इंद्र कुमार यादव पिता कार्तिकराम (21), यमुना नगर कुचैना निवासी देवेंद्र कुमार बिंझवार पिता भरतलाल (19) को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दो और नाबालिग आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
संदेह के आधार पर पुलिस कर रही कार्रवाई
प्रेमनगर में रहने वाली कुछ महिलाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और संदेह के आधार पर कार्रवाई करने का आरोप पुलिस पर लगाया। महिलाओं का कहना था कि पुलिस बिना किसी सबूत के संदेह के आधार पर आरोपित बना रही। एसपी से निष्पक्ष जांच करने की मांग लक्ष्मी बाई, रूकमणी पटेल, भारती दास, संतोषी यादव समेत अन्य महिलाओं ने की है।