Home News दीपका खदान से चार रैक कोयला हुआ डिस्पैच…

दीपका खदान से चार रैक कोयला हुआ डिस्पैच…

9
0

दीपका खदान के अपर कुसमुंडा क्षेत्र में कोयला उत्खनन का काम तेजी से होने लगा है। चार रैक कोयला एनटीपीसी सीपत प्लांट के लिए डिस्पैच किया गया। इधर बिलासपुर मुख्यालय से आला अफसर खदान का रोजाना निरीक्षण कर रिपोर्ट ले रहे हैं। पानी निकासी भी पहले की अपेक्षा ज्यादा होने लगी है।

लीलागर नदी का पानी खदान में भरने से एसईसीएल की दीपका खदान में बीते रविवार से उत्पादन ठप हो गया था। खदान में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। प्रबंधन ने खदान के अपर कुसमुंडा क्षेत्र में उच्च क्षमता सावेल, डंपर समेत अन्य मशीन लगा कर काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कोयला पेंच सामने आने पर प्रबंधन ने कोयला निकालना भी आरंभ कर दिया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को दीपका क्षेत्र से चार रैक कोयला डिस्पैच किया गया है। प्रबंधन ने कर्मियों को धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाने कहा है। इसके साथ ही कोयला उत्खनन करने निजी कंपनी को साइड सौंप दिया जाएगा। उधर पुराना मलगांव एरिया में सीधे कोयला निकालने की कवायद प्रबंधन ने शुरू कर दी है। इस स्थल से तीन रैक कोयला प्रतिदिन मिलने की उम्मीद है। खदान में पंप लगाकर प्रबंधन ने पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है। वर्तमान में पांच पंप से पानी निकल रहा है और इस पानी को लीलागर नदी में ही छोड़ा जा रहा है। इससे नदी में फिलहाल जल स्तर बढ़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि पंप में खराबी आने से पानी निकालने में कई बार दिक्कत आ रही है। सुधार कार्य के बाद पंप को पुनः चालू कर पानी निकाला जा रहा है। इसके साथ ही बिलासपुर से आला अफसरों की टीम भी लगातार दौरा कर खदान का जायजा ले रही है। खदान में कोल इंडिया के महाप्रबंधक सेफ्टी टीआर मित्तल दीपका पहुंचे और खदान का जायजा लेते हुए स्थानीय अधिकारियों के साथ आवश्यक चर्चा की।

दशहरा पर्व पर भी चलेगी खदान

दीपका से जुड़े जानकारों का कहना है कि दशहरा पर्व पर भी खदान में उत्पादन व डिस्पैच का काम जारी रखा जाएगा। प्रबंधन ने पावर प्लांट में कोयला आपूर्ति रखने के लिए यह निर्णय लिया है, ताकि प्लांट को ज्यादा कोयला मिल सके। इस संबंध में स्थानीय प्रबंधन ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है।