हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम से सितंबर माह में अनुभाग अधिकारी समेत पांच अन्य कर्मचारी सेवानिवृत्ति हुए। उन्हें पावर कंपनी परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अभियंता पीपी मोडक समेत विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता पंकज कोले, संदीप श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति प्रमाणपत्र भेंट किया।
जूनियर क्लब में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अभियंता मोडक ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के दीर्घ एवं समपत सेवाकाल को पावर कंपनी के हित में बताते हुए कहा कि सेवानिवृत्त इन कर्मचारियों ने अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण समय को संस्थान की सेवा में दिया है। इन कर्मठ कर्मचारियों की बदौलत ही हसदेव ताप विद्युत गृह के संयंत्रों से लगातार गुणवत्तापूर्ण विद्युत उत्पादन होता रहा है। उन्होंने कहा कि आप सबकी मेहनत का नतीजा है कि यह विद्युत संयंत्र इतनी अच्छी स्थिति में है। सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने कार्य अनुभव भी सुनाए। 35 वर्ष की सेवा देकर अनुभाग अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त सुंदरलाल सरोज ने अपने सेवाकाल के पूर्ण होने पर समस्त अधिकारियों एवं सहयोगी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंने मानव संसाधन विभाग, विभागीय चिकित्सालय, सिविल संभाग एवं भंडार में पदस्थापना के दौरान किए गए कार्यों को याद करते हुए उन विभागों में दस्तावेज का संधारण एवं उनके रखरखाव पर विशेष जोर दिया। सरोज ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता पंकज कोले एवं संदीप श्रीवास्तव के साथ मिले कार्य अनुभव को भी याद किया। इस दौरान उन्होंने मधुर गीत एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों गाकर सबका आभार जताया। मानचित्रकार गणेश कुमार कश्यप के वयोवृद्ध माता-पिता ने मंच पर आकर अधिकारी एवं उपस्थित जनसमुदाय का आभार जताया। इससे पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अभियंता ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। सेवानिवृत्तों में अनुभाग अधिकारी सुंदर लाल सरोज, वरिष्ठ पर्यवेक्षक अल्सू राम, कनिष्ठ पर्यवेक्षक डेरहा लाल धु्रव एवं भुवनलाल साहू, मानचित्रकार गनेश कुमार कश्यप, संयंत्र सहायक श्रेणी-एक परमेश्वर सिंह शामिल हैं। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन वरिष्ठ कल्याण अधिकारी पीआर खूंटे ने किया। कार्यक्रम में शब्बीर मेमन, जेपी भारिया और सुधेराम का सहयोग रहा। इस अवसर पर विभिन्न वृत्तों के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता समेत अधिकारी-कर्मचारी और सेवानिवृत्तों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।