राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में जनकल्याण की नई योजनाओं के शुभारंभ के साथ पहले से संचालित योजनाओं का पूरे जिले में विस्तार किया जाएगा। दो अक्टूबर को मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सार्वभौमिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली और नगरीय निकाय के वार्डों में कार्यालय खोलने की योजना शुरू होगी।
जिले में कटघोरा विकासखंड में पहले से संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को अन्य चार विकासखंडों में भी इसी दिन शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में दंतेवाड़ा और जिले में शुरू हुई मोबाइल हाट-बाजार अस्पतालों को विस्तारित करते हुए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का भी शुभारंभ किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम नगर निगम के कोसाबाड़ी जोन स्थित मुड़ापार में आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर रेणु अग्रवाल करेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्प्रेंᆬसिंग के माध्यम से हितग्राहियों से सीधी बात भी करेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर कोरबा नगर निगम क्षेत्रों में शहरी स्लम बस्तियों में निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए 114 स्लम क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू की जाएगी। गांधी जयंती के दिन से जिले में सार्वभौमिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एपीएल एवं बीपीएल परिवारों को नए बने राशन कार्डों का वितरण भी शुरू हो जाएगा। इस योजना से जिले के दो लाख 39 हजार बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को तथा 38 हजार एपीएल परिवारों को पात्रतानुसार रियायती दरों पर प्रतिमाह खाद्यान्न चावल, शक्कर, चना, नमक आदि का वितरण किया जाएगा।
आठ मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का होगा उद्घाटन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना के तहत दो अक्टूबर को नगर निगम के आठ वार्ड में दफ्तर का शुभारंभ किया जाएगा। महापौर रेणु अग्रवाल वार्ड दफ्तरों का शुभारंभ करेंगी। इस दिन नगर निगम सीमा क्षेत्र में कुल 23 वार्ड दफ्तर शुरू हो जाएंगे, जहां लोग मकान, जल, भू-भाटक जैसे विभिन्न टैक्स जमा करने के साथ जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आदि दस्तावेज भी बनवा सकेंगे। गांधी जयंती के दिन गीतांजलि भवन वार्ड कार्यालय टीपी नगर जोन कार्यालय स्थित वार्ड कार्यालय, वार्ड क्रमांक 18 नया सामुदायिक भवन पथर्रीपारा वार्ड कार्यालय, वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर जोन कार्यालय स्थित वार्ड कार्यालय, वार्ड क्रमांक 41 कांजीहाउस के पास सामुदायिक भवन स्थित वार्ड कार्यालय, वार्ड क्रमांक 43 मंगल भवन दर्री स्थित वार्ड कार्यालय का शुभारंभ होगा। इन वार्ड दफ्तर में दो से तीन वार्डों को शामिल किया गया है।
सर्वधर्म प्रार्थना व गांधी विचार यात्रा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड के पास सीनियर क्लब में सुबह 7.30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा। प्रार्थना के बाद सीनियर क्लब से बुधवारी स्थित गांधी प्रतिमा तक गांधी विचार यात्रा निकाली जाएगी। जिले के सभी स्कूलों में सुबह सर्वधर्म प्रार्थना के बाद बच्चा-बच्चा गांधी थीम पर गांव-गांव में पदयात्रा निकाली जाएगी। जिला खेल एवं युवा कल्याण ने जिला मुख्यालय में दो अक्टूबर को दोपहर दो बजे से साइकिल रैली का आयोजन किया है। साइकिल रैली सीएसईबी फुटबॉल मैदान से प्रारंभ होकर टीपी नगर होते हुए सुनालिया चौक से ओवरब्रिज रेलवे क्रॉसिंग से वापस सुनालिया चौक, टीपी नगर चौक से प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम पहुंचेगी।