पुजारीटोला की पहाड़ी में पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए छुपाकर रखे नक्सली विस्फोट को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि मलाजखंड व टांडा दलम के नक्सलियों ने लांजी के पुजारीटोला की दो पहाड़ियों के बीच ढलान में विस्फोटक डंप कर रखा है। पुलिस ने पैदल पेट्रोलिंग करते हुए करीब तीन फीट अंदर तीन प्लास्टिक के ड्रम में नक्सलियों द्वारा अलग-अलग डंप विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद कर ली।
विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने 7 पैकेट सुतली बम, 4 बैटरी, एक कैची, 1 चाकू, 1 सोलर प्लेट सहित अन्य सामान बरामद किया है। थाना लांजी में सभी नामजद नक्सलियों के खिलाफ अपराध धारा 4,5 विस्फोटक अधिनियम, 13 विधि विरुद्ध क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम 1967 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को कार्रवाई में लिया है।
पुलिस ने मलाजखंड व टांडा दलम के नक्सली कमांडर देवचंद उर्फ नरेश उर्फ चंदू, विकास नगपुरे, प्रेम उर्फ उमराव गनपत मडावी, रोशन, रीता पति चंदू उर्फ देवचंद, शोभा पति उमेश गावडे, संतु उर्फ तीजू, नागेश उर्फ राजू तुलावी, संगीता उर्फ कविता, विश्वा, रामसिंह उर्फ लखन, श्यामलाल समेत 28 नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जिले में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मलाजखंड और टांडा दलम के नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोट छुपाकर रखा था। विस्फोटक बरामद कर नामजद नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को कार्रवाई में लिया गया है।