Home News शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में नवाचार बेहद आवश्यक

शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में नवाचार बेहद आवश्यक

20
0

अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के शिक्षा संकाय (बीएड) में तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस बस्तर विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक तुलेंद्र कुमार वर्मा, द्वितीय दिवस डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय के शिक्षा संक्राय की विभागाध्यक्ष डॉ. शिवानी दीवान एवं तृतीय दिवस संदीपनी अकादमी दुर्ग से सहायक प्राध्यापक राजवंत सिंह ने शिक्षा संकाय के प्रशिक्षणार्थियों को बीएड पाठ्यक्रम के विभिन्न आयामों से अवगत कराते हुए संबंधित विषय वस्तु के महत्व को समझाया। साथ ही सैद्धांतिक रूप में सीखे गए ज्ञान को अपने व्यावहारिक जीवन में उतारने तथा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में हो रहे नित्य नूतन नवाचार के महत्व से अवगत कराया। शिक्षक के जीवन में नूतन नवाचार की भूमिका से अवगत कराने हेतु उन्मुख किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य वाईके सिंह एवं विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य, समस्त प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे।