जल संबंधी रोगों से ग्रामीणों को बचाने और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बाल्को) प्रबंधन ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान संचालित किया। अभियान से 410 ग्रामीण लाभान्वित हुए।
डॉ. दिलीप साहू ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। मलेरिया एवं अन्य जल संबंधी रोगों से पीड़ित मरीजों को बाल्को प्रबंधन की ओर से निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। ग्रामीणों को स्वास्थ्य रक्षा के अनेक उपायों से अवगत कराया गया। बाल्को प्रबंधन की ओर से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संबंधी रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर प्रति वर्ष आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष शिविर से कैलाशनगर के 45, इंदिरा नगर के 25, आजाद नगर के 25, बेलगिरी बस्ती के 120, परसाभाठा के 95, बेलगिरी नाला के 58 और बेलाकछार के 42 ग्रामीण लाभान्वित हुए।