Home News 17 किमी दूर इंद्रावती नदी में मिला शिक्षक का शव…

17 किमी दूर इंद्रावती नदी में मिला शिक्षक का शव…

2
0

 बारसूर थाना क्षेत्र के ग्राम मुचनार निवासी शिक्षक राजूराम कश्‍यप का शव करीब 48 घंटे बाद मुस्‍तलनार में मिला। शव मुंडर नाला से बहकर करीब 17-18 किमी दूर इंद्रावती नदी में मिला। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच शव अपने कब्‍जे में लिया।

दंतेवाड़ा उपचुनाव में कटेकल्‍याण ब्‍लाक में मतदान करवाकर लौटे मुचनार स्‍कूल के शिक्षक राजूराम कश्‍यप मंगलवार की शाम मुंडेर नाला में बह गया था। सूचना पर बुधवार को पुलिस गोताखोरों के साथ दिन भर नाले में तलाश की लेकिन शव नहीं मिला।

इधर रात को पुलिस ने इंद्रावती तट के गांव से सहित आसपास के इलाके में मुनादी करवा दिया था। इसके चलते गुरूवार की दोपहर नाविकों ने मुस्‍तलनार नदी खालेपारा के उथले तट पर शव देखकर सूचना दी। इस पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच शव को कब्‍जे में लिया।

शव की पहचान राजू की बहन व अन्‍य ने किया। बारसूर थानेदार सावन सारथी ने बताया कि शव जहां मिला वह मुंडेर नाला से करीब 17-18 किमी दूर है। पानी के तेज बहाव में शव बहकर उतने आगे निकलने की बात कही जा रही है।