Home News चित्रकोट उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का नाम तय, सोनिया गांधी की...

चित्रकोट उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का नाम तय, सोनिया गांधी की मोहर का इंतजार

1
0

छत्तीसगढ़ विधानसभा की चित्रकोट सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का नाम करीब करीब तय कर लिया गया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और बस्तर सांसद दीपक बैज ने बैठक ​कर इस संबंध में चर्चा की. इसके बाद प्रत्याशी का नाम तय कर लिया गया है. अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मोहर लगानी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार की दोपहर पीएल पुनिया के दिल्ली स्थित निवास पहुंचे. इसके बाद करीब दो घंटे तक कांग्रेस नेताओं ने चित्रकोट सीट के लिए दावेदारों के नाम पर मंथन किया. बैठक के बाद राज्य कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि बैठक में दंतेवाड़ा उप चुनाव की समीक्षा की गई. चुनाव अच्छा रहा है, यहां पर कांग्रेस जीत रही है. इसके बाद चित्रकोट उप चुनाव को लेकर चर्चा की. एक राय से चित्रकोट उपचुनाव के लिए दावेदारों के नाम का प्रस्ताव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा गया है. अब सोनिया गांधी के फैसले का इंतजार कर रहे है वो क्या फैसला लेती हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि नाम का प्रस्ताव चला गया है, सोनिया गांधी निर्णय लेने में देर नही लगाती हैं. उम्मीद है कि जल्द ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो जाएगा. बता दें कि 21 अक्टूबर को बस्तर संभाग के चित्रकोट विधानसभा सीट पर वोटिंग होनी है. इसके लिए 30 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी. इससे पहले ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाना है.