बदलाव यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वैचारिक पिता आरएसएस है उनके ही इशारे पर राज्य को मुख्यमंत्री रघुवर दास चला रहे हैं।
संवाद सहयोगी, चाईबासा : बदलाव यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वैचारिक पिता आरएसएस है, उनके ही इशारे पर राज्य को मुख्यमंत्री रघुवर दास चला रहे हैं। राज्य में हर तरफ अराजकता का माहौल है। गेरुवा वस्त्र पहनकर लोग दुष्कर्म कर रहे हैं। राज्य को लूटने में सभी लगे हुए हैं। राज्य को लूटने के लिए सड़क मार्ग कम पड़ गया था इसलिए साहेबगंज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोरबंदर का उद्घाटन किया है।