असम के गुवाहाटी रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां अपना रिश्तेदार ही हैवान बन गया। गुवाहाटी में 17 साल की बच्ची के रेप को आरोप में 32 और 39 साल के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी बच्ची के चाचा हैं और दोनों में से एक असम पुलिस में कॉन्सटेबल है।
मामला तब सामने आया जब बच्ची ने सारी बात अपने स्कूल के एक टीचर को बताई। गोवाहाटी पुलिस के असिस्टेंट कमीशनर अरुणिमा भुयान ने कहा कि हमने शिकायत आने के बाद से मामले में हमने एक पुलिस कॉन्सटेबल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी बच्ची के चाचा हैं और उनपर पोस्को एक्ट के तहत बलात्कार का चार्ज लगा है।
भुयान ने बताया कि शुक्रवार को गोवाहाटी के पत्रकार गौतम शर्मा द्वारा महिला पुलिस थाने में शिकायत के बाद मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपने टीचर को बताया कि सालों से उसका रेप किया जा रहा है। पहले उसके फूफा ने उसका रेप किया और फिर उसके दोनों चाचाओं ने उसकी अस्पत लूटी।
भुयान ने बताया कि बच्ची के पिता की मौत के बाद वह कुछ समय तक अपनी मां के साथ रही। बाद में मां ने दूसरी शादी कर ली और उसकी बूआ के घर भेज दिया गया जहां उसके फूफा ने उसका बलात्कार किया। ये मामला सामने आने पर लड़की के बुआ और फूफा अलग हो गए। इसके बाद बच्ची को असम पुलिस में कॉन्सटेबल उसके चाचा गोवाहाटी में अपने घर ले आये। उसने भी बच्ची के साथ लगातार रेप करना शुरू कर दिया। और फिर उसके दूसरे चाचा ने भी उसका बलात्कार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची का बलात्कार तब से लगातार हो रहा है जब से वह कक्षा 8 में थी। बच्ची को फिलहाल मजिस्ट्रेट के आदेश पर सुरक्षा घर में भेज दिया गया है।