Home News छत्तीसगढ़ : पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत

छत्तीसगढ़ : पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत

1
0

छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गई। इस बीच कटेकल्याण विकास खंड के परचेली पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी की मौत की खबर सामने आ रही है।

जानकारी के मुताबिक मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही अचानक पीठासीन अधिकारी चन्द्र प्रकाश ठाकुर की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दंतेवाड़ा कलेक्टर टीपी वर्मा ने पीठासीन अधिकारी की मौत की पुष्टि की है। फिलहाल चंद्रप्रकाश की जगह अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी को पोलिंग बूथ पर तैनात कर दिया गया। कलेक्टर के मुताबिक पीठासीन अधिकारी चन्द्र प्रकाश ठाकुर की मौत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है। मृतक चन्द्र प्रकाश ठाकुर राजनांदगांव के रहने वाले थे और शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। पीठासीन अधिकारी की मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।