Home News दंतेवाड़ा उपचुनाव : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ी तो भाजपा ने हल्बी-गोंडी में तैयार...

दंतेवाड़ा उपचुनाव : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ी तो भाजपा ने हल्बी-गोंडी में तैयार कराया चुनावी गीत

14
0

दंतेवाड़ा उपचुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए भाजपा और कांग्रेस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चुनावी गीतों का भी सहारा लिया जा रहा है। जहां भाजपा ने स्थानीय बोली हल्बी और गोंडी में चुनावी गीत तैयार कराए हैं, वहीं कांग्रेस के चुनावी गीत छत्तीसगढ़ी में हैं।

प्रचार में भाजपा अपने पूर्व विधायक और प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी के पति भीमा मंडावी की नक्सली हत्या को मुद्दा बनाकर सहानुभूति पर वोट मांग रही है। कांग्रेसी भी पूर्व विधायक और प्रत्याशी देवती कर्मा के पति महेंद्र कर्मा की नक्सली हत्या को याद दिलाकर मतदाताओं की सहानुभूति लेने की कोशिश कर रही है। इसी तरह दोनों राजनीतिक दलों के चुनावी गीतों में भी पूर्व विधायकों की दुहाई देकर वोट की अपील की जा रही है। भाजपा के चुनावी रथ और सभाओं में हल्बी-गोंडी गीत बजाए जा रहे हैं।

भाजपा ने पार्टी के बाहर के लोगों से गीत तैयार कराए हैं, जबकि कांग्रेस के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष दिलीप षड्गी ने खुद अपनी पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनावी गीत गाए हैं। गीत लिखने का काम कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश महामंत्री गिरिश देवांगन ने किया है। कांग्रेस का चुनावी गीत वीडियो है, जिसमें पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम हाथ जोड़कर वोट की अपील करते और विधायक विकास उपाध्याय थिरकते नजर आ रहे हैं।