सीएसइबी के तहत छत्तीसगढ़ में 7000 से ज्यादा 11 केवी विद्युत सब स्टेशन ऑपरेटर हैं और लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार इन्हें नियमित नहीं कर पाई है। इस तारतम्य में मंगलवार को पनारापारा जिम में 11 केवी विद्युत सब स्टेशन ऑपरेटर संघ की संभागीय बैठक संपन्न हुई जिसमें ऑपरेटरों को नियमित नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा व्यापक आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
दोपहर बाद प्रारंभ इस संभाग स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश साहू, प्रदेश महामंत्री सुमन साहू, संभागीय अध्यक्ष घनश्याम देशमुख और प्रदेश सलाहकार गगन पात्रो ने अपनी बात रखी। बताया गया कि बस्तर संभाग के सात जिलों में डेढ़ हजार से ज्यादा सब स्टेशन ऑफ ऑपरेटर हैं। इन्हें नियमितीकरण का लाभ तो दूर बस्तर में सेवाएं देने का विशेष भत्ता भी नहीं मिल रहा है। बताया गया कि इस तारतम्य में कई बार छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल, प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया जा चुका हैं परंतु ऑपरेटरों के हक में अब तक कोई सार्थक पहल नहीं हो पाई है।