Home News बीजेपी सरकार ने दिया बड़ा झटका, अब आसान नहीं होगा सरकारी अस्पताल...

बीजेपी सरकार ने दिया बड़ा झटका, अब आसान नहीं होगा सरकारी अस्पताल में इलाज करवा पाना

11
0

बीजेपी शासित त्रिपुरा में स्वास्थ्य सेवाएं महंगी हो गई हैं। राज्य की भाजपा-आईपीएफटी सरकार ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की तरफ से मिलने वाली सेवाओं का शुल्क बढ़ा दिया है। इसमें आईसीयू, केबिन चार्ज, ऑक्सीजन सिलेंडर, डायग्नोसिस और आहार शुल्क शामिल है।

खास बात यह है कि इनमें से अधिकतर सेवाएं पहले फ्री थीं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना संख्या F.1 (28)-DHS/GS/18 के अनुसार गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) और प्राथमिकता समूह (पीजी) वाले लोगों को अब ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए 10 रुपये की जगह 20 रुपये देना होगा। इतना ही नहीं अस्पताल में बेड शुल्क के दोनों वर्गों को क्रमशः30 रुपये और 20 रुपये देना होगा।

अधिसूचना के अनुसार अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों और पीजी समूह को आईसीयू बेड के लिए 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने होंगे। वहीं गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले लोगों के लिए आईसीयू बेड का शुल्क 600 रुपये प्रतिदिन होगा। सरकारी अस्पताल में एससी केबिन का शुल्क 700 रुपये प्रतिदिन होगा। सरकारी अस्पतालों में सभी दवाइयां रोगियों को फ्री मिलेंगी हालांकि यह इस पर निर्भर करेगा कि अस्पताल में वह दवा उपलब्ध है या नहीं। अस्पताल में अब तक मिलने वाले मुफ्त खाने के लिए अब गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले लोगों के प्रतिदिन 50 रुपये देना होगा।