Home News टूर्नामेंट के दौरान मैदान में घुसकर हॉकी खिलाड़ी को गोलियों से भूना,...

टूर्नामेंट के दौरान मैदान में घुसकर हॉकी खिलाड़ी को गोलियों से भूना, हुई मौत…

10
0

झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) जिले के उलीडीह गांव में दिन दहाड़े एक हॉकी खिलाड़ी (Hockey Player) की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई. इस हॉकी खिलाड़ी (Hockey player) का नाम अनुरंजन समद है और उसकी उम्र 28 साल है. घटना रांची के खूंटी थाना इलाके की है.

पुलिस के अनुसार, उलीडीह में हॉकी का टूर्नामेंट (Hockey tournament) चल रहा था. इस टूर्नामेंट में अनुरंजन भी भाग ले रहा था. एक मैच के बाद दूसरे मुकाबले के लिए अनुरंजन मैदान के बाहर खड़ा इंतजार कर रहा था. इसी दौरान करीब 6-7 बदमाश मैदान में घुस गए. बदमाशों को देख अनुरंजन भागने लगा, लेकिन बदमाशों ने अनुरंजन को दबोच लिया. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता बदमाशों ने अनुरंजन को गोलियों से भून दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने कार्बाइन का इस्तेमाल किया. हत्यारों ने हवाई फायर (Firing) करते हुए कुछ नारे भी लगाए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Ranchi police) मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी ये साफ नहीं हो सका है कि हत्या किस वजह से की गई है और इसके पीछे किसका हाथ है.

बता दें, 4 साल पहले अनुरंजन भी हत्या के एक मामले में जेल काट चुका था.

हत्या के बाद नारे लगाने के संबंध में पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि ये नारे पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए लगाए गए हों. बहरहाल पुलिस सभी संबंधित लोगों का बयान लेकर इस घटना से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच में जुटी है.