Home News दस साल पुराने मामले का फरार वारंटी पकड़ा गया…

दस साल पुराने मामले का फरार वारंटी पकड़ा गया…

12
0

कोरबा। रेलवे सुरक्षा बल कोरबा ने दस साल पुराने मामले के फरार आरोपित को पकड़ा है। रेलवे सुरक्षा बल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्थायी वारंटी लक्ष्मणबन तालाब निवासी आरोपित भरत साहू उर्फ पप्पू पिता बाबूलाल साहू (35) पता बदलकर पंप हाउस मैग्जीनभाठा में अपने परिवार को शिफ्ट कर दिया था और पिछले सात साल से जम्मू कश्मीर में फरारी कर जीवन यापन कर रहा था। कुछ दिनों पहले वह अपने परिवार से मिलने कोरबा पहुंचा था, इसी दौरान रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए युवक को विशेष मजिस्ट्रेट बिलासपुर के समक्ष कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया गया है। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक निरंजन, प्रधान आरक्षक एसके यादव, संजय राय व आरक्षक एसके साहू की भूमिका रही।