Home News फोर्स को चकमा देने नक्सलियों ने नेशनल हाईवे पर लगाया नकली बम…

फोर्स को चकमा देने नक्सलियों ने नेशनल हाईवे पर लगाया नकली बम…

6
0

नारायणपु। जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर देवगांव और नेलवाड़ के बीच नारायणपुर-कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर नक्सलियों ने सोमवार को पुलिस को चकमा देने नकली बम लगाकर करीब तीन घंटे तक व्यस्त रखा। सवा 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक डीआरजी के जवानों के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बीडीएस की टीम ओरछा और आकाबेड़ा की सर्चिंग में जाने से पुलिस को नक्सलियों की करतूत से पर्दा उठाने करीब तीन घंटे लग गए।

पुलिस को गुमराह करने के लिए सड़क से जंगल तक करीब 10 मीटर वायर ले जाया गया था। जमीन के अंदर एक सिरे को दबाया गया था जबकि दूसरे सिरे में एक पॉलिथीन में गद्दे को रखकर सडक किनारे रख दिया था। बिजली के तार पर नजर पड़ने पर राहगीर दहशत में आ गए। इसके बाद लोगों ने पत्रकारों और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

एसडीओपी सुशील नायक, नक्सल ऑपरेशन हेड डीएसपी विक्रांत राही, थाना प्रभारी प्रशांत राव, सूबेदार प्रदीप जोशी मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने के बाद संबंधित पाइंट के पास ईंट और पत्थरों को रखकर घेरा बनाया गया और बीडीएस टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। बीडीएस टीम ओरछा और आकाबेडा गई थी। उसे वापस बुलाकर डीआरजी के जवानों की घेराबंदी में पड़ताल की गई।

बिजली के वायर की जांच करने के बाद पॉलीथीन को मेटल डिटेक्टर से जांचा गया। इसके बाद पॉलीथीन से तार को खींचकर अंदर देखा गया तो वहां गद्दे का पुराना टुकड़ा रखा था। पुलिस वायर जब्त कर लौट गई। इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले लोग दहशत में रहे।