Home News 5 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़ी वारदात में थे शामिल…

5 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़ी वारदात में थे शामिल…

13
0

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को एक महिला समेत पांच इनामी नक्सलियों ने एसपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से एक विधानसभा चुनाव के दौरान नीलावाया में पुलिस और मीडिया पर हमले की वारदात में शामिल था, जिसमें डीडी न्यूज के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत हो गई थी। इनमें से दो पर दो-दो लाख और तीन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।

शुक्रवार को एसपी कार्यालय में नक्सलियों के मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 के सदस्य कुहरामी मंगल उर्फ डेका, नक्सलियों की पल्लेवाया मेडिकल टीम का प्रभारी महरूराम बंजाम, हांदावाड़ा एलओएस सदस्य जयराम मंडावी, सीएनएम अध्यक्ष नरेश नेताम और सीएनएम अध्यक्ष शांति इस्ता ने आत्मसमर्पण किया। इनमें से कुहरामी मंगल वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान नीलावाया के पास पुलिस और मीडिया पार्टी पर हमले में शामिल था। इस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित है।

इसके अलावा महरूराम नक्सलियों के लिए मेडिकल टीम के प्रभारी के रूप में काम करता था। यह घायल नक्सलियों का इलाज करता था। इस पर भी दो लाख रुपये का इनाम घोषित है। अन्य तीनों नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित है।