चित्रकोट उपचुनाव के लिए भाजपा की तैयारी बैठक शुक्रवार को तोकापाल में हुई। प्रदेश भाजपा से नियुक्त चुनाव प्रभारी विधायक नारायण चंदेल और सह-प्रभारी पूर्व मंत्री केदार कश्यप की मौजूदगी में हुई बैठक में चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले सभी दावेदार मौजूद थे पर हर कोई अपनी इच्छा व्यक्त करने से कतराता रहा। बैठक में चर्चा के दौरान टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई। चुनावी तैयारी पर ही बात होती रही। रणनीति और बूथ कमेटियों, शक्ति केन्द्रों के प्रभारियों की बैठक आयोजित करने, चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय करने आदि पर चर्चा केन्द्रित थी पर जैसे ही चर्चा खत्म हुई दावेदार प्रभारी के पास पहुंचे और टिकट की अनुशंसा के समय का ध्यान रखने की गुजारिश करते नजर आए। बैठक को संबोधित करते नारायण चंदेल ने कहा कि चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र भाजपा के हाथ से फिसला है जहां उपचुनाव में जीत दर्ज कर वापस अपने पक्ष में लाना होगा। चंदेल ने कहा कि दंतेवाड़ा और चित्रकोट विधानसभा में यदि भाजपा जीतती है तो इसका संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा जिसका लाभ आगे मिलेगा इसलिए कोई कसर बाकी न रहे इसका कार्यकर्ता पूरा ख्याल रखें। बैठक में सह प्रभारी केदार कश्यप ने भी अपनी बात रखी। बैठक में दरभा, बास्तानार, तोकापाल, लोहंडीगुड़ा भाजपा मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री के साथ प्रमुख पदाधिकारी, जिला भाजपा अध्यक्ष बैदूराम कश्यप, पूर्व विधायक लच्छू कश्यप, संतोष बाफना, योगेन्द्र कौशिक आदि भी मौजूद थे।