Home News PM मोदी के सपनों का साकार कर रहा ये जिला, मिला इतना...

PM मोदी के सपनों का साकार कर रहा ये जिला, मिला इतना बड़ा पुरस्कार

11
0

उत्तरी त्रिपुरा के धलाई जिले ने ‘प्रधानमंत्री पोषण योजना’ के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए तीन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिल्ली के अशोका होटल में किया गया। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जिला अधिकारी, सीडीएस समेत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ‘प्रधानमंत्री पोषण अभियान’ के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए पुरस्कार से नवाजा।

इसके साथ ही विकासखंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता को भी पुरस्कार दिये गये। धलाई जिला प्रशासन ने शानदार काम करने के लिए पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है।

क्या है नेशनल न्यूट्रिशन मिशन

नेशनल न्यूट्रिशन मिशन यानी कि राष्टीय पोषण अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर साल 2018 में राजस्थान के झुंझुनू जिले में की थी। इससे पहले 30 नवंबर 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय पोषण मिशन की स्थापना को स्वीकृति दी थी। इस मिशन के तहत बच्चों, महिलाओं में कुपोषण की समस्या को दूर करना है। राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत नवजात बच्चों के वजन में कमी, ठिगनेपन, खून की कमी, खाने में पोषक तत्वों का असंतुलन आदि के निवारण के लिए नियम हैं। इसका मुख्य मकसद भारत तो कुपोषण मुक्त करना है। राष्ट्रीय पोषण योजना को 2017-2020 को मिशन के तहत 9046.17 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।