Home News शतरंज में पीजी कॉलेज की महिला व पुरूष टीम रही विजेता…

शतरंज में पीजी कॉलेज की महिला व पुरूष टीम रही विजेता…

1
0

कोरबा। परिक्षेत्र स्तरीय अंतरमहाविद्यालयीन शतरंज प्रतियोगिता सत्र 2019-20 पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 72 महाविद्यालय के 50 छात्र एवं 20 छात्राओं ने सहभागिता निभाई। शासकीय पीजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शतरंज टीम पुरूष एवं महिला वर्ग में विजेता रही। पुरूष वर्ग में विजेता टीम के सदस्य रितेश यादव, संजय कुमार साहू, विशाल बघेल, जशविंदर, विकास एवं महिला वर्ग में विजेता टीम के सदस्य स्नेहा अनंत, अंजली पटेल, वसुधा पांडेय, नीलम लहरे व आरती शामिल हैं। पुरष वर्ग में उच्चतम अंक प्रापत कर रितेश यादव विजेता रहे एवं महिला वर्ग में स्नेहा अनंत विजेता रही। पुरूष वर्ग में रतेश यादव, विशाल बघेल एवं संजय कुमार साहू एवं महिला वर्ग में स्नेहा अनंत, अंजली पटेल का चयन डोंगरगढ़ में 28 से 31 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में हुआ है। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ आरके सक्सेना, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. बीएस राव, क्रीड़ा सहायक सहानी एवं समस्त शिक्षकों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।