Home News एटीएम पहुंचे युवक के खाते से 1.80 लाख की ठगी…

एटीएम पहुंचे युवक के खाते से 1.80 लाख की ठगी…

8
0

कटघोरा। एटीएम से पैसे निकालते वक्त पासवर्ड देख लिया और बाद में एक लाख 80 हजार रुपये निकाल लिया। ठगी के इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। कटघोरा थानांतर्गत ग्राम डुड़गा में रहने वाले अमित कुमार जायसवाल पिता छेदूलाल जायसवाल (29) का बैंक एकाउंट कटघोरा के स्टेट बैंक में है। दो दिन पहले अमित के पिता छेदूलाल बैलेंस चेक करने के लिए स्टेट बैंक के एटीएम गए हुए थे। इस दौरान उनके पीछे खड़े अज्ञात युवक ने एटीएम का कोड नंबर डालते वक्त देख लिया। दूसरे दिन उसके खाते से तीन किश्त में एक लाख 80 हजार रुपये निकाल लिए गए। उसके मोबाइल पर जब पैसे निकाले जाने का संदेश आया, तब उसे इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया है। लगातार जागरूकता के बाद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। एटीएम फ्राड करने वाला गिरोह पूरे जिले में सक्रिय है। हर उपभोक्ता को सावधानीपूर्वक पैसे निकाले जाने की हिदायत पुलिस दे रही है। बावजूद इसके लोग कहीं न कहीं अपना एटीएम पासवर्ड सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं।

चैतमा। दो माह पहले एक वृद्ध से 55 हजार रुपये लेकर बैंक में जमा करने के नाम पर गांव का युवक हड़प गया। वृद्ध की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। चैतमा में रहने वाले मनहरण प्रजापति पिता स्वर्गीय बिसाहू प्रजापति (60) तीन जून को 55 हजार रुपये जमा करने चैतमा यूनियन बैंक जा रहे थे। इसी दौरान गांव में रहने वाला रविंद्र नाथ पिता अमरनाथ केंवट (35) उन्हें अपने साथ ले गया। वृद्ध होने का फायदा उठाकर उसने 55 हजार रुपये जमा करने ले लिए, लेकिन पैसे जमा नहीं कराए। वृद्ध ने उससे जब जमा पर्ची मांगी तो वह गोलमोल जवाब देकर टाल दिया। एक सप्ताह बाद जब वृद्ध बैंक में जानकारी पहुंचा, तब उसे पता चला कि 55 हजार रुपये खाते में जमा ही नहीं हुए है। उसने रविंद्र से इस मामले में बात की, लेकिन उसने ठीक से जवाब नहीं दिया। ठगी का अहसास होने पर मनहरण ने चैतमा चौकी में जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित रविंद्र के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से 5500 रुपये भी पुलिस ने जब्त किया है। शेष रकम उसने खर्च कर दिए हैं।