ग्राम बिलोरी में मंगलवार को स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र- छात्राओं ने वर्षाजल संरक्षण और प्लास्टिक- पॉलिथीन से परहेज करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका और ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्था के व्याख्याता अजय श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को वर्षा जल संरक्षण की आवश्यकता और महत्व की विस्तृत जानकारी दी। वहीं प्लास्टिक और पॉलीथिन के दुष्परिणामों से अवगत कराया। इस मौके पर छात्र- छात्राओं और ग्रामीणों से अपील की गई कि वे कपड़े के थैले का उपयोग कर इस अभियान को सफल बनाने में मदद करें। संस्था के छात्र- छात्राओं ने वर्षाजल को संरक्षति करने तथा प्लास्टिक – पालिथीन से परहेज करने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्राचार्य आरडी तिवारी, महेश मरकाम, राजेश जॉन, भारती सिसोदिया, राजेश जेना, ख्याति देवांगन, विनिता नाग, गीता आचार्य, संदीप देवांगन, श्याम सुंदर चंदेल आदि उपस्थित रहे।