Home News दंतेश्वरी मंदिर की नहीं हो रही नियमित सफाई…

दंतेश्वरी मंदिर की नहीं हो रही नियमित सफाई…

9
0

बस्तरवासियों की आराध्या मां दंतेश्वरी के सिंहद्वार स्थित विशाल मंदिर तथा ज्योति कलश भवन परिसर की नियमित सफाई नहीं हो रही है। इसके चलते मंदिर परिसर के बड़े हिस्से में गंदगी पसरी है। वहीं ज्योति कलश भवन की तरफ गंदा बरसाती पानी भरा है।

बताया गया कि दंतेश्वरी मंदिर की साफ- सफाई के लिए टेंपल इस्टेट कमेटी द्वारा बाकायदा राउत व सफाई कर्मी नियुक्त किया गया है। वहीं परिसर की साफ- सफाई के लिए मंदिर परिसर में बोर व मोटर पंप की व्यवस्था भी है परंतु परिसर की नियमित सफाई नहीं हो रही है। दंतेश्वरी मंदिर ज्योति कलश भवन के ठीक सामने बरसाती पानी भरा हुआ है। इसे भी साफ करने की कोशिश नहीं की जा रही है। यहां से उठने वाले बदबू से मंदिर आने वाले भक्त परेशान रहते हैं। मंदिर के भोग कक्ष के पास ही नारियल के छिलके तथा फूल मालाओं का ढेर लगा रहता है। इसे भी प्रतिदिन नहीं हटाया जा रहा है। मंदिर में साफ-सफाई के हिसाब से नगर निगम द्वारा एक कचरा ठेला रखा गया है परंतु मंदिर से निकलने वाला कचरा इसमें नहीं डाला जाता इसलिए मंदिर आने वाले भक्तों में नाराजगी देखी जा रही है।