जिला चिकित्सालय इन दिनों अव्यवस्थाओं के चलते चर्चा में है। बीती रात मरीज को रिफर करने के दौरान एम्बुलेंस में फ्यूल को लेकर अस्पताल स्टॉफ आपस में उलझ पड़े। बीती रात भर्ती दो मरीजों को रिफर करने की तैयारी थी। इसी दौरान एम्बुलेंस चालक और आपात वार्ड में ऑन ड्यूटी मेल नर्स के बीच डीजल पर्ची को लेकर विवाद हो गया। दोनों में काफी देर तक तीखी बहस होती रही। स्टॉफ ने चालक को नशे में होना तक कह दिया, हालांकि चालक ने इससे इंकार किया। डॉक्टर के हस्तक्षेप के बाद विवाद शांत हो पाया।
चालक से विवाद का कारण पूछने पर उसने डीजल पर्ची का हवाला देते बताया कि पर्ची काटने वाला स्टॉफ मुख्यालय से बाहर है और इसकी जानकारी उसे तब हुई जब उसने पर्ची के लिए उसे फोन किया। दूसरी ओर डीजल पर्ची को लेकर अस्पताल स्टॉफ में गहराए विवाद की जानकारी किसी ने फोन पर सीएमएचओ को दे दी। इससे पहले कि सीएमएचओ अस्पताल पहुंचते मामला शांत होने के अलावा चालक द्वारा सूचना दी गई कि पर्ची काटने वाला स्टॉफ अन्य किसी स्टॉफ के द्वारा पर्ची भेज रहा है। इस घटनाक्रम के दौरान दो मरीजों के साथ आए परिजन चिंतित और परेशान थे। घटनाक्रम ने जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।