Home News हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालों को गिफ्ट देकर किया प्रोत्साहित….

हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालों को गिफ्ट देकर किया प्रोत्साहित….

8
0

पुलिस जनमित्र कार्यक्रम अंतर्गत कुसमुंडा-कोरबा मुख्य मार्ग में कुसमुंडा पुलिस व स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कुसमुंडा थाना प्रभारी की अगुवाई में बीकन इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने सबसे पहले कोरबा-कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत शिव मंदिर चौक पर वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही सीट बेल्ट व हेलमेट लगाकर वाहन चला रहे चालकों को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित भी किया गया।

कार्यक्रम में डीएसपी रामगोपाल करियारे यातायात टीम के साथ सुबह से ही स्कूली बच्चों के साथ उनका उत्साहवर्धन करने पहुंचे। पुलिस की टीम व स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव में कोरबा-कुसमुंडा मुख्य मार्ग के किनारे लगे पेड़ पौधों व खंभों पर लाल रंग के चमकीले रेडियम भी लगाए, ताकि धूल डस्ट व रात के अंधेरे में भी वाहन चालकों को खंभे व पेड़ दिखाई दे और किसी प्रकार की अनहोनी न हो। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ मुख्य रूप से पुलिस प्रशासन के डीएसपी रामगोपाल करियारे, राकेश मिश्रा थाना प्रभारी कुसमुंडा, उप निरीक्षक नवल साहू, सहायक निरीक्षक सिन्हा, अलफोंस टोप्पो, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रात्रे, बालेश्वर, आरक्षक राकेश यादव व स्कूल स्टाफ के रेखारानी लाल, जशपाल सिंह संधु, देवेंद चौहान शामिल थे।