बाल्को के पुराना डेली मार्केट के व्यवसायी बुनियादी सुविधाओं की कमी का खामियाजा भुगत रहे हैं। परिसर में साफ-सफाई, पेयजल की किल्लत एवं पर्याप्त बिजली के अभाव से जूझ रहे हैं। शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो सका है। इससे ग्राहक भी मार्केट आने से कतराने लगे हैं। व्यवसायियों ने बाल्को चैंबर ऑफ कॉमर्स से बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है।
बाल्कोनगर सेक्टर-पांच डेली मार्केट की व्यवस्थाएं सही नहीं होने के कारण ग्राहक मार्केट में जाने से बचते हैं। ग्राहकी कम होने से मार्केट के 52 व्यवसायियों के सामने व्यवस्थाजन्य मंदी का संकट पैदा हो गया है। व्यापारी अपने भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति में है। मार्केट की समस्याओं के निराकरण के लिए बाल्कोनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने एक बैठक आयोजित की, इस दौरान व्यवसासियों ने एकजुट होकर चैंबर को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। बैठक में चैंबर अध्यक्ष सुमेर डालमिया ने व्यवसायियों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है। व्यापारियों का कहना है कि प्रबंधन ने दो दशक पूर्व वर्ष 2000 में मार्केट की शिफ्टिंग वर्तमान सिविक सेंटर में कर दी। अनेक बड़े व्यवसायी पुराना डेली मार्केट छोड़कर सिविक सेंटर चले गए, पर छोटे व्यवसायी पुराना डेली मार्केट में ही रह गए। बाद में सब्जी मार्केट भी सिविक सेंटर के एक किनारे संचालित होने लगा। सेक्टर-पांच स्थित मकान जर्जर होने पर डिसमेंटल कर रहा है। इससे क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की संख्या तेजी से घट रही है। वहीं सिविक सेंटर में बुनियादी सुविधाएं बेहतर होने पर ज्यादातर लोग वहां जाकर खरीदारी करना पसंद करते हैं। मार्केट अब उजाड़ होने की स्थिति में है और यहां के ज्यादातर व्यापारी घाटे में हैं। यदि शीघ्र सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो उनके समक्ष रोजगार और परिवार के भरण-पोषण की समस्याएं पैदा हो जाएगी। व्यवसायियों ने पुराना डेली मार्केट में बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन, साफ-सफाई, बाल्कोनगर के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले चाट-गुपचुप के ठेलों एवं सब्जी वालों को पुराना डेली मार्केट में शिफ्ट करने, रात्रि के समय उचित प्रकाश व्यवस्था करने, 24 घंटे पानी की उपलब्धता के लिए टंकी स्थापित करने, बंद दुकानों को चालू कराने और बंद आटा-चक्की को हटवाने की मांग की है। अध्यक्ष डालमिया ने बताया कि मांगों के संबंध में बाल्को के नगर प्रशासन विभाग को अवगत करा दिया गया है। बाल्को तथा व्यवसायियों के सहयोग से श्रमदान के जरिए मार्केट की साफ-सफाई कराई जाएगी। प्रकाश, पानी टंकी जैसी अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए बाल्को प्रबंधन का सहयोग लिया जाएगा। बैठक में बाल्कोनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शिव अग्रवाल सहित पुराना डेली मार्केट के सभी व्यवसायी उपस्थित रहे।