जनसमस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने, नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं सुगम रूप से मुहैया कराने तथा संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र का तेजी के साथ विकास करने की दिशा में मेरा निरंतर प्रयास रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।
उक्त बातें महापौर रेणु अग्रवाल ने वार्ड क्रमांक 31 में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही। राजस्व मंत्री एवं शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल की विधायक निधि से डाइट कार्यालय के पास आठ लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण निगम ने कराया है। महापौर ने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने फीता काटकर एवं लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर भवन को जनसेवा में समर्पित किया। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल के इस कार्यकाल के दौरान मेरा पूरा प्रयास रहा है कि मैं वार्डों, बस्तियों एवं दूरदराज के गांवों व मोहल्लों में अधिक से अधिक सुविधाएं दे सकूं। मुझे खुशी है कि इस दिशा में अपेक्षा से अधिक सफलता प्राप्त हुई है। आमजन के लिए सुविधाएं बढ़ी हैं तथा उनकी समस्याएं दूर हुई हैं। महापौर ने कहा कि भविष्य में भी इस दिशा में मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर डाइट के अधिकारी-कर्मचारियों की मांग पर महापौर ने नवनिर्मित सामुदायिक भवन में स्लाइडर खिड़कियां लगाने एवं बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस मौके पर हस्तकला प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसका अवलोकन महापौर सहित अन्य अतिथियों ने किया। कार्यक्रम में पार्षद पालूराम साहू एवं प्रदीप जायसवाल, पूर्व सभापति संतोष राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कुसुम द्विवेदी, डाइट के प्राचार्य एसके प्रसाद, कुजुर, निगम के सहायक अभियंत एनके नाथ, अनिरुद्ध शुक्ला, विपिन मिश्रा, अरुण यादव, देव जायसवाल, अनूप जायसवाल आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
हाई मास्ट लाइट का लोकार्पण
निगम ने वार्ड क्रमांक 31 में तीन लाख 90 हजार की लागत से हाई मास्ट लाइट की स्थापना की है। लाइट की ऊंचाई 16 मीटर है तथा उस पर एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। महापौर रेणु अग्रवाल ने हाई मास्ट लाइट का भी लोकार्पण किया। उन्होंने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण एवं स्वीच ऑन कर हाई मास्ट लाइट को जनता की सेवा में समर्पित किया।