बास्तानार ब्लाक सद्भावना युवा संगठन के तत्वाधान में त्रिदिवसीय वॉलीवाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर द्वारा किया गया। समापन शुक्रवार को बस्तर्र सांसद दीपक बैज के उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी में 34 एवं वॉलीबाल में 18 कुल 52 टीमों ने भाग लिया, जिसमें वॉलीबाल में प्रथम स्थान जगदलपुर, द्वितीय फरसगांव गायतापारा एवं कबड्डी में प्रथम फरसगांव एवं द्वितीय कोड़ेनार की टीम रही। सांसद ने कबड्डी में प्रथम पुरस्कार 17051, द्वितीय को 10051, वॉलीबाल में प्रथम 15051, द्वितीय को 10051 रुपये का पुरस्कार वितरण किया।कबड्डी में ईश्वर नेताम फरसगांव एवं वॉलीबाल में रवि कश्यप को उत्कृष्ट खिलाड़ी का सम्मान दिया गया। सांसद ने विजेता एवं उप विजेता को बधाई दी और कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं को बेहतर माहौल मिलता है। कार्यक्रम में सरपंच चंद्रशेखर ठाकुर, जगबंशु ठाकुर, बलराम सेठिया, देवन्द्र पोडियम नंनुराम पोयम, लक्ष्मण कर्मा, अंतु सेठिया, खेमराज भारद्वाज प्रमुख रुप से उपस्थित थे।