Home News सांसद दीपक बैज बोले : कांग्रेस सरकार में सबका बनेगा राशन कार्ड

सांसद दीपक बैज बोले : कांग्रेस सरकार में सबका बनेगा राशन कार्ड

19
0

चित्रकोट विधानसभा अंतर्गत लोहंडीगुड़ा विकासखंड के धुरागांव, छिंदगांव पहुंचे सांसद दीपक बैज ने ग्रामीणों को राशन कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार में सात रंगों का राशन कार्ड होता था और अब सिर्फ एक तिरंगा रंग का होगा। हितग्राहियों को नमक, चना और चावल मिलना बंद नहीं होगा्रबल्कि दो किलो गुड़ भी मिलेगा। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने टाटा की जमीन वापसी का ऐतिहासिक निर्णय लिया है और अब गांवों की्र पानी की समस्या को दूर किया जाएगा। शनिवार को ग्राम पंचायत नेगानार, मांदर, एरमुर, आंजर में भी सांसद दीपक बैज ने राशन कार्ड वितरण किया तथा ग्रामीणों से कहा कि जो काम भाजपा 15 साल में नहीं कर पाई उस काम को कांग्रेस सरकार ने छह माह में कर दिखाया। आने वाले वर्ष में लोहण्डीगुडा में महाविद्यालय खोला जायेगा, नया एसडीएम कार्यालय खोला जायेगा स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। कार्यक्रम में नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप भी उपस्थित हुए। ब्लॉक काग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप, महेश कश्यप,मदन पेगड़, करन सेठिया, सुरज कश्यप प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।