Home Uncategorized जगदलपुर : 12 से 14 डिब्बों की ट्रेन बननें में लग गए...

जगदलपुर : 12 से 14 डिब्बों की ट्रेन बननें में लग गए हीराखंड को नौ साल

32
0

जगदलपुर को ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर से जोड़ने वाली हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार से दो नए कोच जुड़ जाएंगे। ट्रेन में एक एसी और एक स्लीपर कोच जोड़ने का फैसला रेलवे ने किया है। अभी यह गाड़ी जगदलपुर से भुवनेश्वर के बीच 12 कोच के साथ दौड़ती है। इसका कोच संयोजन दो एसएलआर, दो एसी, पांच स्लीपर और तीन जनरल डिब्बों का है। एक एसी और एक स्लीपर कोच जुड़ने के बाद ट्रेन 14 डिब्बों की हो जाएगी जिसमें स्लीपर कोच की संख्या छह और एसी कोच की संख्या बढ़कर तीन हो जाएगी। ज्ञात हो कि हीराखंड एक्सप्रेस पहले कोरापुट से भुवनेश्वर के बीच चलती थी। 19 दिसंबर 2010 को इसका विस्तार जगदलपुर तक किया गया। शुरूआत से यह गाड़ी 12 डिब्बों के साथ दौड़ रही है। 12 से 14 डिब्बों की ट्रेन बनाने में नौ साल का लंबा समय लग गया। हीराखंड एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्लीपर और एसी कोच की संख्या बढ़ाने से यात्रियों को सीट मिलने में ज्यादा आसानी होगी। बर्थ के लिए मारामारी की स्थिति से भी यात्रियों को निजात मिल जाएगी। ज्ञात हो चार दिन पहले तक हीराखंड एक्सप्रेस में ओड़िशा के रायगढ़ा जंक्शन से जूनागढ़ा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे भी हीराखंड एक्सप्रेस में जुड़कर जाते थे। रेलवे ने जूनागढ़ा भुवनेश्वर के लिए नई ट्रेन की शुरुआत की है, जिसके बाद जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ाई गई है।