Home News छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली उत्‍पात, सुरक्षा बलों के लिए लगाए 3 आईईडी, ...

छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली उत्‍पात, सुरक्षा बलों के लिए लगाए 3 आईईडी, 20 जगहों से काटी सड़क…

10
0

छत्‍तीसगढ़ में एक बार फिर नक्‍सलियों के उत्‍पात की खबर आई है। राज्‍य के नक्‍सल प्रभावित सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर नक्‍सलियों ने एक सड़क को 20 जगहों से काट दिया। वहीं सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए यहां पर नक्‍सलियों ने 3 आईईडी भी लगा रखे थे। लेकिन समय रहते सुरक्षा बलों को इसकी जानकारी मिल गई।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर मौजूद कोंडासावली के पास सुरक्षा बलों को एक ऐसी सड़क मिली जिसे 20 जगहों से काट दिया गया था। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे कर दिए गए थे। इसके साथ ही यहां पर तीन आईईडी बम भी लगाए गए थे। हालांकि समय रहते इन्‍हें निष्क्रिय कर दिया गया। माना जा रहा है कि केंद्रीय पुलिस बल नक्‍सलियों के निशाने पर था।