दूसरे ग्रह (Planet) को लेकर आमतौर पर लोगों में काफी जिज्ञासाएं रहती है और दूसरे ग्रह पर जाने का सपना काफी लोगों ने देखा भी होगा. काफी लोगों के लिए ये सपना बनकर ही रह जाता है. लेकिन अब नासा (NASA) आपको तो नहीं लेकिन आपके नाम को मंगल ग्रह पर भेजने की तैयारी कर रही है. 2020 में नासा मंगल ग्रह पर एक स्पेस रडार (Space Radar) भेजने की तैयारी में है. इसमे दुनिया भर से लोगों के नाम चिप में लोड कर मंगल ग्रह (Mars) पर भेजने की तैयारी नासा कर रही है. इसके लिए नासा पूरे विश्व से ऑनलाइन (Online) नाम मंगा रहा है. अब तक पूरी दुनिया से लगभग 86 लाख लोगों ने नासा की वेबसाइट पर ऑनलाइन नाम रजिस्टर (Online Name Registration) किया है, जिसमें सबसे ज्यादा 11 लाख नाम भारत से ऑनलाइन रजिस्टर किया गया है.
मंगल गृह पर जाएगा नीतू पाठक का नाम:
जशपुर (Jashpur) जिले से स्पेस साइंस (Space Science) में रुचि रखने वाली शिक्षिका नीतू पाठक ने (Chhattisgarh) में सबसे पहले अपना नाम नासा की वेबसाइट पर रजिस्टर किया है. इस पर रजिस्ट्रेशन की लिंक खुलने के दस मिनट बाद ही नीतू ने इस पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया और अब 2020 में इस स्पेस राॅडार में जशपुर की शिक्षिका नीतू पाठक का नाम भी चिप में लोड होकर मंगल ग्रह पर जाएग. शिक्षिका नीतू पाठक अक्सर नासा की वेबसाइट (NASA Website) सर्च किया करती है. नीतू ने इसरो से सम्बद्ध एक महीने का रडार रिमोट सेंसिंग (Radar Remote Sensing) का कोर्स (Course) भी किया है जिसमें उन्होने मैरिट की सूची (Merit List) में टॉप फाइव में स्थान भी हासिल किया था.

नीतू पाठक का नाम पर जाने की जानकारी मिलने के बाद उनके स्कूल के स्टाफ विद्यार्थियों समेत पूरे जिले में खुशी का माहौल है और उन्हें ढेरो शुभकामनाएं मिल रही है. नीतू ने राजिस्ट्रेशन के लिंक को शेयर करते हुए प्रदेश से बड़ी संख्या में लोगों से नाम रजिस्टर कराने की अपील भी की है.