Home News दंतेवाड़ा जिले में आसमान पर मंडरा रहे यूएवी ने खोज निकाले तीन...

दंतेवाड़ा जिले में आसमान पर मंडरा रहे यूएवी ने खोज निकाले तीन बम…

10
0

छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिलों में से एक दंतेवाड़ा के अंदरूनी इलाकों में फोर्स की सर्चिंग के साथ तीसरी निगाह भी बनी हुई है। इसी तीसरी नजर की मुस्तैदी से फोर्स ने जगरगुंडा-अरनपुर मार्ग से पांच-पांच किलो के तीन बम बरामद किए हैं, जिसे जवानों ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। इस मार्ग पर नक्सलियों ने कई जगह सड़क को काट दिया है।

निर्माणाधीन जगरगुंडा-अरनपुर सड़क से मंगलवार को जवानों ने पांच-पांच किलो के तीन बम बरामद किए हैं। कोंडासावली-जोड़ानाला कैंप से कुछ दूरी पर यह बम नक्सलियों ने बीती रात लगाए। इतना ही नहीं अर्थवर्क पूरा हो चुके सड़क को कई जगह पर खोदकर बाधित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी रही। इसकी जानकारी सुबह- सुबह अधिकारियों को तीसरी नजर अर्थात मानवरहित यान (यूएवी) के फुटेज से मिली। सड़क पर संदिग्ध नजर आ रहे थे। वहीं सड़क भी कई जगह क्षतिग्रस्त है।

इसी आधार पर सीआरपीएफ के जवानों को सर्चिंग के लिए भेजा गया। कैंप से कुछ दूरी के बाद ही नक्सलियों ने सड़क को जगह-जगह काटकर क्षति पहुंचाया है। सर्चिंग के दौरान जवानों ने पांच-पांच किलो के तीन बम भी बरामद किए जिसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया।

संवेदनशील दंतेवाड़ा जिले में यूएवी के फुटेज फोर्स के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। लोकसभा-विधानसभा चुनाव सहित वीवीआईपी प्रवास के दौरान निगरानी के लिए इनका बखूबी उपयोग हुआ है। इसी तरह रेलवे लाइन की निगरानी भी यूएवी से रखी जा रही है। जिले के कई स्थलों पर नक्सलियों के जमावाड़ा की सटीक जानकारी फोर्स के पास यूएवी की फुटेज और अन्य गोपनीय सूत्रों से तत्काल मिलने से हादसों को रोकने में पुलिस सफल रही है।

अरनपुर मार्ग पर मिल चुके हैं सैकड़ों बम

सुकमा जिले को जोड़ने वाले अरनपुर-जगरगुंडा मार्ग पर चार साल से काम हो रहा है। 18 किमी के इस मार्ग में 12 किमी तक दंतेवाड़ा जिले का काम हो चुका है। अब सुकमा जिले के छह किमी का काम शेष है। यहां सड़क सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के लिए चार कैंप स्थापित किए गए हैं। सड़क निर्माण के दौरान कई बार विस्फोट हो चुका है और ग्रामीण व जवान शहीद भी हुए हैं। मवेशी भी मारे गए हैं। मार्ग निर्माण के दौरान अब तक 150 से अधिक बम बरामद किए जा चुके हैं।

इनका कहना है

जगरगुंडा मार्ग पर जोड़ानाला के करीब कुछ संदिग्धों की मौजूदगी रही। सुबह के फुटेज में सड़क काटने के सीन स्पष्ट नजर आ रहे हैं। यूएवी फूटेज की तस्दीक के लिए सीआरपीएफ कैंप से जवान सर्चिंग पर निकले। जोड़ानाला से कुछ दूरी पर तीन बम बरामद किए गए जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया।