Home News दहशत में ग्रामीण – सप्ताह भर के भीतर पांच लोगों की मौत...

दहशत में ग्रामीण – सप्ताह भर के भीतर पांच लोगों की मौत से …

11
0

 भठली में 12 अगस्त से सप्ताह भर के बीच पांच लोगों की मौत से लोग दहशत में हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां कैम्प लगाया गया है। इसमें एक अधेड़ की मौत हार्ट अटैक से बताया जा रहा है, जबकि बच्चों की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत भठली में 12 अगस्त से सप्ताह भर के बीच पांच लोगों की मौत हुई है। इसमें तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र 2 माह से 10 साल के बीच की है। दो माह के समर पिता घनश्याम, 10 साल की तान्या कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर से आई थी और अपने मामा के घर भठली में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। वहीं 8 साल के योगेश की मौत 15 अगस्त को हुई, उसे बुखार और गले में खरास हुआ, तब तीन दिन तक सिम्स में भर्ती था। इसके अलावा तेरस कुमार (40) को अचानक बुखार आया और किसी निजी डॉक्टर के यहां उपचार चल रहा था और उसकी मौत हो गई। बच्चों की मौत से पहले उनकी बीमारी में एक समानता होने की बात ग्रामीणों ने कही। उन्होंने बताया कि गले में सूजन के साथ तेज बुखार आने के बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। तेरस कुमार की भी मौत बुखार से होने की बात कही जा रही है। बुधवारा बाई (50) की मौत 13 अगस्त को हुई, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अपने प्रतिवेदन में बुधवारा की मौत हार्ट अटैक से होने की बात कही गई है। गांव में स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प भी लगाया, हालांकि अब कैम्प में सुबह से शाम तक उपचार करते हैं। इसके बाद कैम्प बंद हो जाता है। बहरहाल सप्ताह भर के भीतर ही पांच लोगों की मौत से ग्रामीणों में हड़कंप है। बीमारी की वजह भी स्पष्ट नहीं है।

”नवागढ़ ब्लाक के भठली में अलग-अलग कारणों से मौत हुई है। अधिकांश मौत जिले के बाहर हुई है। जानकारी मिलने पर गांव पहुंचकर मामले की जांच की गई। पूछताछ में ग्रामीणों द्वारा मृत्यु से पहले गले व गाल में सूजन होने की बात कही जा रही है, मामले की जांच की रही है। गांव में कैम्प लगाकर पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है।