Home News हरीश : एल्डरमैन जरूरतमंदों की मदद करें…

हरीश : एल्डरमैन जरूरतमंदों की मदद करें…

415
0

शासन की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले, इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का बड़ा योगदान होता है। शासन ने इसके लिए एल्डरमेन की नियुक्ति की है। वे राजनीति से ऊपर उठकर हर जरूरतमंदों की मदद करें ताकि प्रदेश सरकार की मंशा पर खरा उतर सकें। उक्त बातें शपथ कार्यक्रम को संबोधित करते जिपं अध्यक्ष हरीश कवासी ने कही। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पटनमपारा में नवनियुक्त एल्डरमेन का स्वागत किया गया। मलकानगिरी चौक में आतिशबाजी कर नवनियुक्त एल्डरमेन का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। नारेबाजी के साथ नगर भ्रमण करते सभी कम्नयुटी हाल पहुंचे, जहां शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया था। एसडीएम केएल सोरी ने नवनियुक्त एल्डरमेन सुनील राठी, मो हुसैन, नागराज कर्मा, हरि सेठिया, लालम्मा को शपथ दिलाई। जिला अध्यक्ष करण देव ने सभी एल्डरमैन को बधाई देते बेहतर काम करने कहा। इस दौरान बोड्डू राजा, भीवराज तापडिया, शेख सज्जार, राजू साहू, राजेश नारा, रमेश राठी, वेको हुंगा, मुनवर अली समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।