छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा (Janjgir Champa) जिले में एक स्कूल बस हादसे (Accident) का शिकार हो गई. कहा जा रहा है कि ट्रेलर ने स्कूल बस (School Bus) को टक्कर मार दी. हादसा में बस में बैठे 12 बच्चे घायल हो गए है. वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर (Critical) बताई जा रही है. एनएच-49 में ये हादसा हुआ है. वहीं हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गई. लोगों ने हाईवे में चक्काजाम कर दिया है. फिलहाल शिवरीनारायणपुर पुलिस (Shivrinarayan Police) मौके पर है और लोगों को समझाइश दी जा रही है.
सोमवार सुबह एनएच-49 के अकलतरा चौराहे पर एक बड़ा हादसा हो गया. एक निजी स्कूल की बस को ओपोसिट तरफ से आ रही ट्रेलर ने टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार 12 बच्चे घायल हो गए जिसमे से दो बच्चों की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल बच्चों को बिलासपुर (Bilaspur) सिम्स रेफर कर दिया गया है. बाकी घायल बच्चों का इलाज अकलतरा के अस्पताल में किया जा रहा है. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे. लोग आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे है. कहा जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी ज्यादा दी इस वजह से हादसा हुआ.