Home News महादेव घाट बोल बम के जयकारों से गूंज उठा…

महादेव घाट बोल बम के जयकारों से गूंज उठा…

831
0

बीजापुर। सावन के अंतिम सोमवार पर महादेव घाट स्थित शिवालय बोल बम के जयकारों से गूंज उठा। शिवभक्तों ने कतार में लगकर बारी-बारी से शिवलिंग का जलाभिषेक किया। अंतिम सोमवार होने से मंदिर प्रांगण में सेवादारों द्वारा प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन भी किया गया। पूजन सामग्री की सजी दुकानों और भक्तों की भीड़-भाड़ के चलते मेले जैसा माहौल नजर आया।