दंतेवाड़ा जिले में पिछले दिनों हुई बारिश से किरंदुल-बचेली सहित जिले के कुछ ग्रामीणों के मकान ढह गए तो कुछ के पानी में बहने से मौत हो गई है। ऐसे परिवारों से मिलने के लिए प्रदेश के विधायकों का एक दल मंगलवार को दंतेवाड़ा पहुंच रहा है। इसकी जानकारी देते जिला कांग्रेस के महामंत्री पीएन उरकुड़े ने बताया दल जिले में बाढ़ से प्रभावित लोगों को प्रशासन से मिली सहायता और सुविधाओं की समीक्षा करेगा। साथ ही, कुछ इलाकों का दौरा कर प्रभावितों से चर्चा भी करेगा। इस दौरान कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।