असम के सोनितपुर जिले के जमूगुरीहाट में बम ब्लास्ट होने की खबर है। यह ब्लास्ट स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले हुआ जिसमें माना जा रहा है इसके पीछे का मकसद लोगों में दहशत फैलाना था। इस घटना में 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिसके बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है।
बम ब्लास्ट की यह घटना जमूगुरीहाट के बातमरी इलाके में हुई है। ब्लास्ट की चपेट में आए लोगों के नाम क्रमश: बातमरी रघु बोरा व राजू कुमार छेत्री बताया गया है। इनके हाथ, पेट व अन्य अंग बुरी तरह से झुलस गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक ब्लास्ट होने वाला बम मिल्ड एक्सप्लोसिव क्रूड बम था जिसको कीचड़ की गाड़ा गया था। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मोरीखूटी बाजार है। हालांकि इस घटना के बाद इलाके में मौजूद कीचड़ की गहन तौर पर जांच की गई जिसमें अन्य कोई बम नहीं मिला।
लोगों का कहना है कि यह आतंकवादी या उग्रवादी संगठनों द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पहले दहशत का माहौल पैदा करने की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।