Home News कोरबा के SECL खदान में हादसा, क्रेन की चपेट में आकर वर्कर...

कोरबा के SECL खदान में हादसा, क्रेन की चपेट में आकर वर्कर की मौत

13
0

कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल गेवरा खदान में एक कर्मचारी की मौत के बाद हंगामा मच गया. बताया जा रहा है कि क्रेन चालक ने काम कर रहे कर्मी को नहीं देखा और उस पर क्रेन चढ़ा दी. क्रेन के चपेट में आने से उस शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक खदान में फिटर का काम करता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोरबा में संचालित एसईसीएल (SECL) की गेवरा खदान के सेंट्रल वर्कशॉप में स्कॉर्ट क्रेन की चपेट में आने से एक फीटर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गेवरा खदान कर्मी अहिबरन दास को स्कॉर्ट क्रेन चालक अनंत यादव नहीं देख पाया. खदान में काम के दौरान क्रेन चालक ने फिटर अहिबरन पर क्रेन चढ़ा दी. इस दर्दनाक हादसे में फिटर अहिबरन दास की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के शव को एसईसीएल के विभागीय नेहरू शताब्दी अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल दीपका पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है है, मामले की जांच शुरू कर दी है.