विश्व आदिवासी दिवस पर छत्तीसगढ़ के कोंडगांव में आयोजित शासकीय कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. यहां सीएम ने आदिवासियों की लोक पारंपरिक ढोल बजाई.

सीएम भूपेश बघेल ने कोंडागांव में आयोजित कार्यक्रम में तीर धनूष भी चलाए. यहां सीएम बघेल ने प्रदेश में आदिवासियों के लिए जन कल्याण की योजनाओं की जानकारी भी दी.

कोंडागांव के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. सीएम ने यहां लगे स्टॉल का निरीक्षण भी किया.

सीएम भूपेश ने कोंडागांव में लगे स्टॉल से एक कोटी ली और पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए.

स्टॉल में घूमकर सीएम भूपेश ने वहां के कारिगरों से मुलाकात और चर्चा की.

कुछ दिन पहले हरेली पर्व पर भी सीएम भूपेश बघेल का अलग अंदाज देखने मिला था.

रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने नर्तकों के साथ ढोल बजाकर डांस भी किए.