सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी द्वारा विश्व आदिवासी दिवस नौ अगस्त को मगरलोड तहसील मुख्यालय में मनाया जाएगा। छह अगस्त मंगलवार को बूढ़ादेव मंदिर परिसर में बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अंचल के आदिवासी समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजन के लिए सहयोग राशि जमा किया गया।
विकासखंड स्तरीय प्रावीण्य सूची में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे आदिवासी समाज के विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। वहीं विकासखंड के आदिवासी खिलाड़ी भी सम्मानित होंगे, जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विजेता अथवा प्रदर्शन किया हो। स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों की योगदान की झलक दिखेगी। आदिवासी लोकनृत्य का प्रदर्शन एवं अन्य आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। बैठक में गोंड समाज, हल्बा समाज, कंवर समाज, कमार समाज, नगारची समाज, कंडरा समाज, भुंजिया समाज, पारधी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।