रांची में पहचान छिपाकर रह रहे एरिया कमांडर समेत तीन पीएलएफआई नक्सलियों को पुलिस ने तुपुदाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गुमला के कामडारा पुलिस को इनकी कई मामलों में तलाश दी. गिरफ्तारी के बाद तुपुदाना पुलिस ने तीनों को कामडारा पुलिस को सौंप दिया.
गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान पीएलएफआई एरिया कमांडर जुनूल उर्फ जेम्स भेंगरा, नेलसन टोप्पो और सामुएल उर्फ चेपटा के रूप में हुई. गुमला पुलिस के डर से ये लोग पहचान छिपाकर रांची के तुपुदाना इलाके में रह रहे थे. लेकिन रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें हुलहुण्डु गांव से गिरफ्तार कर लिया.
जुनूल उर्फ जेम्स पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश का करीबी है. उस पर डेढ़ दर्जन से अधिक हत्या, लूट और लेवी वसूली के मामले दर्ज हैं. उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित था. गुमला पुलिस को 10 साल से जुनूल की तलाश थी.
घटना को अंजाम देने जाते थे गुमला
तुपुदाना पुलिस के मुताबिक पुलिस की दबिश के कारण ये लोग गुमला छोड़कर रांची में रह रहे थे. हालांकि समय-समय पर वहां जाकर ये लोग घटना को अंजाम देते थे और रांची लौट आते थे. तीनों तुपुदाना इलाके में रहकर संगठन को मजबूत कर रहे थे. इन लोगों ने लेवी लेने को लेकर एक लिस्ट भी तैयार कर रखा था.