खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के कोरवा-बदानी सड़क पर माओवादियों ने दो युवकों की गोली मारकर की हत्या कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से माओवादियों के पोस्टर बरामद किए हैं. इसमें पुलिस मुखबिरी व नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने के चलते हत्या करने की बात लिखी गई है. मृतकों की पहचान सुंदर नाग और लुकिन नाग के रूप में हुई.
नक्सलियों ने की हत्या
खूंटी एसपी आलोक ने बताया कि घटना को रविवार रात अंजाम दिया गया. इसके पीछे माओवादियों का हाथ है. दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है. मामले में आगे की छानबीन जारी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार दोनों मृतक कुछ महीने पहले सड़क निर्माण में लगी कंपनी के वाहनों को जलाने के आरोप में जेल गये थे.

मौके से बरामद जली हुई बाइक
पुलिस मुखबिर होने से इनकार
एसपी ने मृतकों के पुलिस मुखबिर होने से इनकार किया है. पुलिस को मौके से जली हुई बाइक बरामद हुई है. ये मृतकों की है, जिसे नक्सलियों ने जला डाला.
उधर चाईबासा के चक्रधरपुर के टोकलो में भी प्रदीप महतो नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के पीछे भी नक्सलियों के हाथ होने का संदेह है. पुलिस जांच में जुटी है.