Home News डॉक्टर ने अपने घर लाकर इस लड़की के साथ किया बहुत बुरा

डॉक्टर ने अपने घर लाकर इस लड़की के साथ किया बहुत बुरा

11
0

 राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवती की खरीद-फरोख्त से जुड़ा मामला उजागर हुआ है। पिछले 2 महीने से प्रताड़ित हो रही युवती ने विद्याधर नगर और मुरलीपुरा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दी है। इसके बाद में विद्याधर नगर पुलिस ने परिवाद दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार झारखंड निवासी पीड़िता अनिता टॉपो ने आरोप लगाया कि उसे गुमराह करके यहां जयपुर में लाकर विद्याधर नगर निवासी डॉ बंसल घर का काम करवा रहे थे। इसकी एवज में शुरुआत में 12 हजार रुपये तनख्वाह देने की बात हुई थी, लेकिन 2 महीने बाद जब तनख्वाह मांगी गई तो डॉक्टर बंसल ने कहा कि तुझे 2 लाख रुपए में खरीद कर लाए हैं, अब तुझे जिंदगी भर यहां मुफ्त में ही काम करना होगा। इसके बाद में युवती मौका देखकर घर से फरार हो गई और थाने पर पहुंचकर मामले की शिकायत दी। मामले का परिवाद दर्ज कर विद्याधर नगर पुलिस जांच कर रही है।