झारखंड के धनबाद के रघुनाथपुर पंचायत अन्तर्गत केशीडीह भोक्ता टोला में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई. दरअसल गांव की रहने वाली एक महिला को प्रसव पूर्व दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद उसके पति ने एक झोलाछाप डॉक्टर को फोन किया और उसके आने का इंतेजार करने लगा. डॉक्टर ने लेटलतीफी दिखाते हुए 1 घंटे बाद मौके पर पहुंचकर इलाज शुरू किया. और घर में प्रसव कराने के इरादे से पानी चढ़ाना शुरू कर दिया.
पति के पैसे बचाने का प्रयास ने ली जान
महिला के इस इलाज में लापरवाह पति भी पैसे बचाने के चक्कर में डॉक्टर का साथ देने लगा, जिसके बाद एक बच्ची का जन्म हुआ. बेटी के जन्म के बाद डॉक्टर ने 6 हजार की मांग की, जिस पर महिला के पति ने 4 हजार पर देने को कहा, जिसमें युवक ने डॉक्टर को 1200 रुपए दिए और बाकि के पैसे बाद में देने को कहा.
मरीज की हालत बिगड़ती देख फरार हुआ डॉक्टर
डॉक्टर के वहां से निकलते ही महिला की तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परेशान होकर महिला के परिजनों ने जब दोबारा डॉक्टर को फोन करके बुलाया तो छोलाझाप डॉक्टर महिला की बिगड़ती हालत देख वहां से भाग निकला और मोबाइल को बंद कर दिया.
महिला ने एक बच्ची को भी दिया जन्म

महिला ने मौत से पहले एक बच्ची को दिया जन्म (सांकेतिक तस्वीर)
इस घटना में पति का पैसा बचाने का प्रयास और झोलाछाप डॉक्टर की लालच महिला की जान का दुश्मन बन गया. फिलहाल बच्ची की स्थिति ठीक है लेकिन बिन मां के दूध से कब तक स्वस्थ रहती है यह कहना मुश्किल है.